मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अजय गर्ग ने संभाला रजिस्ट्रार का कार्यभार

07:34 AM Jan 18, 2025 IST
सोनीपत के मुरथल स्थित डीसीआरयूएसटी में रजिस्ट्रार का कार्यभार ग्रहण करते डॉ. अजय गर्ग। -हप्र

सोनीपत, 17 जनवरी (हप्र)
आईबी स्नात्तकोत्तर कॉलेज, पानीपत के प्राचार्य रहे डॉ. अजय कुमार गर्ग को दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया। उनकी यह नियुक्ति राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने की। शुक्रवार को डॉ. अजय ने कार्यभार ग्रहण किया।
उन्हें कुलपति श्रीप्रकाश सिंह ने कार्यभार ग्रहण करवाया। इस दौरान शिक्षा मंत्री के भाई हरपाल ढांडा मौजूद रहे। अजय गर्ग ने कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को अन्वेषण व उद्यमिता की ओर प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाएगा। उनका ध्येय विद्यार्थियों को जॉब सिकर नहीं बल्कि जॉब प्रोवाइडर बनाने की दिशा में आगे बढ़ाना है। इस दौरान डॉ. अजय गर्ग की पत्नी डॉ. ईरा गर्ग के अलावा डॉ. संजय गोयल, डॉ. रामपाल सैनी, डॉ. जगदीश गुप्ता, डॉ. सुरेंद्र राणा, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. मंजूला स्पाल, डॉ. ऋषिपाल, डॉ. राजीव कुमार के साथ ही अश्विनी मित्तल, गगन कंसल आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement