अजय गर्ग ने संभाला रजिस्ट्रार का कार्यभार
सोनीपत, 17 जनवरी (हप्र)
आईबी स्नात्तकोत्तर कॉलेज, पानीपत के प्राचार्य रहे डॉ. अजय कुमार गर्ग को दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया। उनकी यह नियुक्ति राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने की। शुक्रवार को डॉ. अजय ने कार्यभार ग्रहण किया।
उन्हें कुलपति श्रीप्रकाश सिंह ने कार्यभार ग्रहण करवाया। इस दौरान शिक्षा मंत्री के भाई हरपाल ढांडा मौजूद रहे। अजय गर्ग ने कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को अन्वेषण व उद्यमिता की ओर प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाएगा। उनका ध्येय विद्यार्थियों को जॉब सिकर नहीं बल्कि जॉब प्रोवाइडर बनाने की दिशा में आगे बढ़ाना है। इस दौरान डॉ. अजय गर्ग की पत्नी डॉ. ईरा गर्ग के अलावा डॉ. संजय गोयल, डॉ. रामपाल सैनी, डॉ. जगदीश गुप्ता, डॉ. सुरेंद्र राणा, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. मंजूला स्पाल, डॉ. ऋषिपाल, डॉ. राजीव कुमार के साथ ही अश्विनी मित्तल, गगन कंसल आदि भी मौजूद रहे।