बर्फबारी में उतरते वक्त पलटा हवाई जहाज, बाल-बाल बचे 80 यात्री
04:52 AM Feb 19, 2025 IST
Advertisement
टोरंटो, 18 फरवरी (एजेंसी)
टोरंटो के पियर्सन हवाई अड्डे पर एक विमान उतरते समय हवाई पट्टी पर पलट गया। हादसे में विमान पर सवार सभी 80 लोग बाल-बाल बचे। इनमें 76 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। इनमें से गंभीर रूप से घायल 18 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में नजर आ रहा है कि मित्सुबिशी ‘सीआरजे-900एलआर' पलट गया है और अग्निशामक दल आग को बुझा रहा है।' कनाडा के मौसम विभाग के अनुसार, हवाई अड्डे पर बर्फबारी हो रही थी और 51 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल रही थीं। तापमान शून्य से लगभग 8.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
Advertisement
Advertisement