For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गाजा के सबसे बड़े अस्पताल के पास हवाई हमले

08:46 AM Oct 30, 2023 IST
गाजा के सबसे बड़े अस्पताल के पास हवाई हमले
रविवार को गाजा सीमा पर तैनात इस्राइली सैन्य टैंक। -रॉ
Advertisement

गाजा पट्टी, 29 अक्तूबर (एजेंसी)
इस्राइल के युद्धक विमानों ने रविवार तड़के गाजा के सबसे बड़े अस्पताल के पास हमले किए। इस अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज उपचाराधीन हैं और हजारों लोगों ने शरण ली हुई है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, हवाई हमलों के कारण शिफा अस्पताल की ओर जाने वाले अधिकतर रास्ते क्षतिग्रस्त हो गये हैं। गाजा शहर के एक निवासी अब्दुल्ला सईद ने कहा कि पिछले दो दिनों में इस्राइली बमबारी सबसे तीव्र थी।
शिफा अस्पताल के निकट हमलों की रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर इस्राइली सेना ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की। इस्राइल ने बिना अधिक साक्ष्य साझा किए दावा किया कि हमास के उग्रवादी अस्पताल काे अड्डे के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे एक दिन पहले इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि हमास के खिलाफ इस्राइल युद्ध के दूसरे चरण में प्रवेश कर रहा है।
गौर हो कि हमास ने 7 अक्तूबर को इस्राइल पर जबरदस्त हमले किए थे, जिसके बाद से गाजा में जवाबी हमले जारी हैं। इस्राइल ने गाजा पट्टी में इंटरनेट और संचार के अन्य माध्यम बंद कर दिए हैं, जिससे वहां रहने वाले 23 लाख लोगों का आपस में तथा बाहरी दुनिया से संपर्क कट गया है। स्थानीय टेलीकॉम कंपनी के मुताबिक, रविवार तड़के काफी हद तक संचार माध्यमों की बहाली की गई है।

Advertisement

बाइडेन ने द्विराष्ट्र समाधान पर गौर करने का आह्वान किया

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस्राइली और अरब नेताओं से युद्ध के बाद की हकीकत को अंतत: स्वीकार कर लेने का आह्वान किया है। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की राय में यह लड़ाई अब ‘लंबे और कठिन’ चरण में प्रवेश कर गई है। बाइडेन ने कहा, ‘यथास्थिति पर लौटने की बात नहीं है जो छह अक्तूबर को थी।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement