Air strikes in Lebanon: इस्राइल ने हिजबुल्ला को निशाना बनाकर लेबनान में किए हवाई हमले
यरूशलम, 25 अगस्त (एपी)
Air strikes in Lebanon: इस्राइल ने शिया मिलिशिया हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाकर रविवार तड़के लेबनान में हवाई हमले किए। इस्राइली सेना ने यह जानकारी दी। इस्राइली सेना ने एक बयान जारी कर हिजबुल्ला पर 'इस्राइली क्षेत्र की ओर मिसाइल और रॉकेट दागने की तैयारी करने' का आरोप लगाया।
BREAKING: HEZBOLLAH FIRES 70 ROCKETS AT NORTHERN ISRAEL INCLUDING WESTERN GALILEE AND OCCUPIED GOLAN HEIGHTS
This response comes after intense Israeli air strikes on southern Lebanon.
Hezbollah states the attack is in response to the assassination of Sayyed Mohsen. pic.twitter.com/btoBQ8Vpfo
— Sulaiman Ahmed (@ShaykhSulaiman) August 25, 2024
इस्राइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा, 'इन खतरों से बचने के लिए आत्मरक्षा में (इस्राइली सेना द्वारा) लेबनान में उन आतंककवादी ठिकानों पर हमला किया जा रहा है, जहां से हिजबुल्ला इस्राइल के आम नागरिकों पर हमले करने की साजिश रच रहा था।'
हगारी ने सचेत किया कि हिजबुल्ला इस्राइल में 'जल्द ही रॉकेट और संभवतः मिसाइल' एवं ड्रोन दागेगा। इसके तुरंत बाद ही उत्तरी इस्राइल में सायरन बजने लगे। लेबनानी मीडिया ने देश के दक्षिणी भाग में हमलों की खबर दी, लेकिन इनके बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी।
बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों का मार्ग बदला
सोशल मीडिया पर उपलब्ध कुछ वीडियो में दक्षिणी लेबनान में हमले होते दिखाई दिए। लेबनान में इस्राइली हवाई हमलों के बाद तेल अवीव के बाहर स्थित इस्राइल के बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाली उड़ानों का मार्ग रविवार को परिवर्तित कर दिया गया तथा अन्य विमानों के उड़ान भरने में देरी हुई। इस्राइली मीडिया ने इस्राइली हवाई अड्डा प्राधिकरण के हवाले से यह खबर दी।
ईएल एआई की दो उड़ानें दक्षिण की ओर मुड़ी
उड़ानों के आवागमन पर नजर रखने वाले ‘फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा' से पता चला कि इस घोषणा के बाद ‘ईएल एआई' की कम से कम दो उड़ानें दक्षिण की ओर मुड़ गईं और उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया। हगारी ने अपने बयान में कहा, 'हम देख सकते हैं कि हिजबुल्ला लेबनानी नागरिकों को खतरे में डालते हुए इस्राइल पर व्यापक पैमाने पर हमला करने की तैयारी कर रहा है।'
नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह
हगारी ने इस खुफिया जानकारी के बारे में कोई और विवरण नहीं दिया। उन्होंने कहा, 'जिन क्षेत्रों में हिजबुल्ला सक्रिय है, हम उन क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को सचेत करते हैं कि वे अपनी सुरक्षा के लिए वहां से तुरंत चले जाएं।' इस्राइली हमले में हिजबुल्ला के एक शीर्ष कमांडर की मौत और ईरान में संदिग्ध इस्राइली हमले में हमास नेता इस्माइल हनिया की मौत के बाद से यह आशंका प्रबल हो गई है कि गाजा पट्टी में जारी इस्राइल-हमास युद्ध क्षेत्रीय संघर्ष में बदल सकता है।