मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वायु गुणवत्ता में सुधार, हरियाणा में आज से फिर खुलेंगे स्कूल

05:57 AM Nov 27, 2024 IST

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : हरियाणा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में सुधार के चलते बुधवार से सभी स्कूल फिर खुल जाएंगे। सभी सरकारी और निजी स्कूलों में पहली से 12वीं तक आॅफलाइन कक्षाएं लगाने के निर्देश दिए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनीत गर्ग ने इस संबंध में सभी उपायुक्तों को निर्देश जारी कर दिए हैं। पूर्व के आदेशों को भी वापस ले लिया गया है, जिसके तहत उपायुक्तों को स्थानीय स्तर पर वायु प्रदूषण को देखते हुए छुट्टी का अधिकार दिया गया था। वहीं, हिंदी विषय के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के रूप में पदोन्नत 703 शिक्षकों को स्कूल अलाॅट कर दिए गए हैं। शेष हरियाणा काडर के इन शिक्षकों को अस्थाई आधार पर स्कूल आवंटित किए गए हैं। सभी शिक्षकों को तुरंत प्रभाव से नई जिम्मेदारी संभालने को कहा गया है।

Advertisement

Advertisement