डंपिंग ग्राउंड के नजदीक भी लगे एयर प्यूरीफायर टावर
चंडीगढ़/पंचकूला, 9 सितंबर (नस)
डड्डूमाजरा स्थित डंपिंग ग्राउंड के आसपास रह रहे लोगों ने प्रशासन से एक एयर प्यूरीफिकेशन टावर वहां भी लगाने की मांग की है। प्रशासन की तरफ से दो दिन पहले सेक्टर 26 के ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट पर 8 महीनों के लिए ट्रायल बेस पर एयर प्यूरीफिकेशन टावर लगाया गया है जो दूषित हवा को खींच कर शुद्ध हवा को बाहर छोड़ता है। ऐसे में टावर के इर्दगिर्द प्रदूषण की मात्रा घट रही है।
डंपिंग ग्राउंड ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष दयाल कृष्ण द्वारा चंडीगढ़ प्रशासक व पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को पत्र लिखकर डड्डूमाजरा कालोनी में हवा को साफ करने वाला टावर लगाने की गुहार लगाई गई है। लोगों का कहना है कि जहरीली हवा से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन को बिना देरी किए एयर प्यूरीफायर टावर यहां भी लगाना चाहिए । इस दूषित वातावरण में लोग सालों से रह कर बीमार पड़ चुके हैं।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से चंडीगढ़ शहर में एयर प्यूरीफायर टावर लगाए जा रहे हैं मगर डड्डूमाजरा जहां का वातावरण सबसे ज्यादा दूषित है वहां पर एयर प्यूरीफायर टावर लगाना बहुत जरूरी है।
शहर में 5 जगह लगाए जाने हैं टावर
गौरतलब है कि यूटी के प्रशासक के एडवाइजर धर्मपाल द्वारा देश के पहले एयर प्यूरीफिकेशन टावर का उद्घाटन किया गया था। यह टावर फिलहाल 8 महीने के ट्रायल पर शुरू किया गया है। वन एवं पर्यावरण संरक्षक देबेन्द्र दलाई ने बताया कि शहर में ऐसे 5 जगह टावर लगाए जाएंगे। कंपनी द्वारा ट्रायल पीरियड सफल होने के बाद ही शहर में दूसरी जगह पर टावर स्थापित किया जाएगा।