तमिलनाडु: एयर इंडिया की उड़ान की सफल लैंडिंग
नयी दिल्ली, 11 अक्तूबर (एजेंसी)
तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से शारजाह जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान, जिसे हाइड्रॉलिक फेल्योर के कारण तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा था, अब सफलतापूर्वक लैंड कर गई है। यह उड़ान तिरुचिरापल्ली के हवाई क्षेत्र में ईंधन कम करने के लिए चक्कर लगा रही थी।
एयरपोर्ट निदेशक गोपालकृष्णन ने पुष्टि की है कि विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की है और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। लैंडिंग से पहले सुरक्षा के लिए 20 से अधिक एंबुलेंस और अग्निशामक गाड़ियां हवाई अड्डे पर तैनात की गई थीं।
विमान में 141 यात्री सवार थे, और सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय किए गए थे। हाइड्रॉलिक फेल्योर का मतलब था कि विमान के लैंडिंग गियर और ब्रेक जैसे महत्वपूर्ण सिस्टम में समस्या आई थी, लेकिन लैंडिंग के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। जिला कलेक्टर ने भी पुष्टि की है कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति के लिए तैयारियां की गई थीं।
इस घटना के बाद यात्रियों और उनके परिवारों में राहत की लहर है, और एयर इंडिया ने यात्रियों को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए धन्यवाद दिया है।