मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हांगकांग से दिल्ली आ रही Air India की फ्लाइट वापस लौटी, जानें क्या रही वजह

12:17 PM Jun 16, 2025 IST
सांकेतिक फाइल फोटो।

मुंबई, 16 जून (एजेंसी)

Advertisement

Air India flight: हांगकांग से दिल्ली के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की एक उड़ान को सोमवार को तकनीकी खामी की आशंका के चलते उड़ान के कुछ समय बाद ही वापस हांगकांग लौटना पड़ा।

सूत्रों के अनुसार, पायलट इन कमांड को उड़ान के दौरान किसी तकनीकी गड़बड़ी की आशंका हुई, जिसके बाद उन्होंने एहतियातन विमान को मूल हवाई अड्डे पर लौटाने का निर्णय लिया।

Advertisement

यह फ्लाइट स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:16 बजे हांगकांग से रवाना हुई थी और इसे भारतीय समयानुसार दोपहर 12:20 बजे दिल्ली पहुंचना था। पायलट की सतर्कता और त्वरित निर्णय से विमान को सुरक्षित रूप से हांगकांग एयरपोर्ट पर उतार लिया गया।

एयर इंडिया के सूत्रों ने जानकारी दी कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें विमान से उतार लिया गया है। फिलहाल विमान की तकनीकी जांच की जा रही है।

घटना को लेकर अभी तक एयर इंडिया की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन तकनीकी कारणों से की गई यह वापसी सावधानीपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है।

Advertisement
Tags :
air indiaair india flightdelhi hong kong flightHindi Newsएयर इंडियाएयर इंडिया फ्लाइटदिल्ली हांगकांग फ्लाइटहिंदी समाचार