विमानों की कमी, एयर इंडिया ने अमेरिका की 60 उड़ानें रद्द कीं
06:10 AM Oct 31, 2024 IST
Advertisement
मुंबई (एजेंसी)
Advertisement
रखरखाव संबंधी समस्याओं के चलते विमानों की कमी की वजह से टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया को इस साल नवंबर और दिसंबर के बीच भारत-अमेरिका मार्गों पर लगभग 60 उड़ानें रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। सूत्रों ने कहा कि जिन उड़ानों को यात्रा के चरम समय के दौरान रद्द किया गया है, उनमें सैन फ्रांसिस्को और शिकॉगो के लिए सेवाएं शामिल हैं। एयर इंडिया ने बयान में गंतव्यों के नाम का खुलासा किये बगैर कहा कि प्रभावित यात्रियों को सूचित कर दिया गया है और उन्हें उसी या आसपास के दिनों में संचालित होने वाली एयर इंडिया समूह की अन्य सेवाओं पर उड़ानों की पेशकश की गई है।
Advertisement
Advertisement