For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रदेश में खोले जाएंगे एयर होस्टेस व पायलट ट्रेनिंग सेंटर

06:46 AM Dec 20, 2024 IST
प्रदेश में खोले जाएंगे एयर होस्टेस व पायलट ट्रेनिंग सेंटर
फाइल फोटो।
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 19 दिसंबर
हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रदेश में एयर होस्टेस को प्रशिक्षण देने तथा प्रतिवर्ष 200 से अधिक बच्चे पायलट प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए कार्य किया जाए। वे बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गुरुग्राम से सालासर धाम तथा खाटूश्याम तक एयर टैक्सी चलाने की दिशा में कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि हिसार में बन रहे महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे का लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है बाकी के कार्य को भी जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डों पर जो भी मशीनरी लगाई जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है वह तय मापदंडों के अनुसार होना चाहिए। गोयल ने कहा कि प्रदेश में जितने भी मेडिकल कॉलेज या मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल है, उन पर एयर एम्बुलेंस के लिए हेलीपैड होने चाहिए ताकि आपातकालीन स्थिति में जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर वहां पहुंचाया जा सके। इस मौके पर सलाहकार नरहरि सिंह बांगर, सीईओ जयदीप सिंह बल्हारा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एमएस दुहन व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement