मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एयरफोर्स फ्लाइंग अफसर साहिल का गांव में स्वागत

10:18 AM Jun 24, 2024 IST
होडल के गढ़ी पट्टी में रविवार को साहिल चौधरी का स्वागत करते ग्रामीण। -निस

होडल, 23 जून (निस)
होडल की गढ़ी पट्टी निवासी साहिल चौधरी के एयरफोर्स में फाइटर अफसर चुने जाने पर रविवार को गांव में उनका स्वागत किया गया। साहिल का चयन लड़ाकू विमान के पायलट फाइटर अफसर के पद पर किया गया है। आज उनके पैतृक गढ़ी गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा उनको शाहिद राजवीर सिंह स्मारक पर माल्यार्पण करने के बाद खुली गाड़ी में पूरे गांव में घुमाया गया। डहर वाले बाबा मंदिर पर इस कार्यक्रम का समापन किया गया। 52 पाल प्रमुख अरुण जैलदार ने कहा कि यह होडल चौबीसी के लिए एक गर्व की बात है। गढी गांव के राजवीर सिंह ने कारगिल युद्ध में शहादत दी थी। गांव के लगभग 600 युवक सेना में भर्ती हैं। साहिल ने ग्रामीणों का आभार जताया।
उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि वह लगातार लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत करें। इस मौके पर पूर्व सरपंच मनोहर लाल मास्टर, रवि पहलवान, चौधरी बलदेव पूर्व सरपंच, रंजीत, सिकंदर सिंह मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement