For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एम्स से खुलेंगे युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते : राव इंद्रजीत सिंह

12:02 PM May 01, 2024 IST
एम्स से खुलेंगे युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते   राव इंद्रजीत सिंह
रेवाड़ी के एक गांव में मंगलवार को राव इन्द्रजीत का स्वागत करते कार्यकर्ता व ग्रामीण। हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 30 अप्रैल (हप्र)
गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरे राव इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर लोगों से समर्थन की अपील की। उन्होंने अपने 10 सालों के कार्यकाल के विकास कार्यों का जिक्र किया तथा आने वाले पांच सालों में इस क्षेत्र के लिए श्रेष्ठ करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि जिला के गांव माजरा में बनने जा रहे एम्स से रोजगार के रास्ते खुलेंगे। ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया।
बूढ़पुर गांव की नुक्कड़ सभा लगभग चुनावी सभा में बदली हुई दिखाई दिया। यहां आयोजकों ने राव को बड़ी माला पहनाई तथा गदा भेंट कर ज्यादा से ज्यादा मतों से जिताकर तीसरी बार संसद में भेजने का भरोसा दिया।
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि उन्होंने जनता की दी हुई ताकत का कभी अपने लिए इस्तेमाल नहीं किया। बल्कि दोगुना एनर्जी इस क्षेत्र के विकास में लगाई।
एम्स का निर्माण होना बहुत बड़ी बात है। इसके बनने से हजारों लोग जीविका चला पाएंगे।
राव ने कहा कि एम्स को यहां बनवाने के लिए बेशक इस क्षेत्र के एक-एक व्यक्ति व संगठन ने संघर्ष किया है और उन्होंने उनके संघर्ष की कहानी को दोगुना जोश के साथ सरकार के सामने रखा है।
उन्होंने लोगों का वकील बनकर इसकी जबरदस्त पैरवी की, जिसका परिणाम यह है कि आज एम्स के निर्माण पर मुहर लग गई। कार्यक्रमों में रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रहे सुनील मूसेपुर, प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, सन्नी उर्फ प्रशांत यादव समेत कई अन्य नेता, कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×