मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

1500 से अधिक मरीजों का एम्स के डॉक्टरों ने किया इलाज

07:31 AM Feb 17, 2025 IST
कैथल में डॉक्टरों को सम्मानित करते शाइनिंग इंडिया फाउंडेशन के पदाधिकारी। -हप्र

कैथल, 16 फरवरी (हप्र)
शाइनिंग इंडिया फाउंडेशन फॉर ग्लोबल वेलफेयर द्वारा आरकेएसडी कॉलेज में मेगा फ्री हेल्थ चैकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप में 1500 से अधिक मरीजों की कान, नाक, गला, चमड़ी, हृदय, हड्डी रोग, स्त्री रोग दंत रोग आदि का इलाज एम्स के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम ने किया।
कैंप में दवाइयां नि:शुल्क वितरित दी गई व अन्य टेस्ट, ईसीजी भी किए गए। कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएसपी हेडक्वार्टर कैथल वीरभान तथा डीएसपी कुरुक्षेत्र रोहतास कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर, आरकेएसडी के प्रधान अश्वनी शोरेवाला, समाजसेवी बहादुर सैनी भी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में मेडिकल कैंप के महासचिव डॉक्टर विजय कंसल, उपप्रधान लविश मित्तल सहित अन्य फाउंडर सदस्य सुशील बंसल, पंकज बंसल, निशांत खुरानिया, देवेंद्र गोयल, सुनील चुघ, डॉ. अतुल चानना ने बताया कि आज का मेडिकल कैंप जिले में लगने वाला पहला मेडिकल कैंप था, जिसमें नि:शुल्क इलाज मरीजों का एक ही छत के नीचे एम्स के 9 डॉक्टरों द्वारा किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के प्रमुख कार्यकारिणी सदस्य जयदीप चौधरी, साकेत मंगल, शिवनारायण गोयल, सुरेंद्र जैन, रामनिवास मित्तल, प्रवीण गुप्ता, अनिल खुरानिया, प्रवीण जैन, राजेश गोयल, राहुल खुरानिया, ललित गर्ग, कृष्ण मित्तल, रोहन मित्तल, दीपक गर्ग राजीव चौधरी, संजीव चौधरी, राजेश गर्ग, पंकज शोरेवाला, बृज गोयल, विनय बंसल, सुनील गर्ग, अंकुश, भरत सहित भारी संख्या में शाइनिंग इंडिया फाउंडेशन के कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।

Advertisement

कैंप में इन डाॅक्टरों ने किया इलाज

कैंप में डॉ. यश मित्तल कान, नाक गला सुपर स्पेशलिस्ट, डॉ. अरनव अग्रवाल डीएम पेट रोग संबंधित, डा. दमनदीप सिंह डीएम कार्डियोलॉजी, डॉ. नवदीप कौर एमडी, डॉ. इफ्तिखार खान चमड़ी रोग विशेषज्ञ, डाॅ. अनुरिमा दत्ता एमडीएस, डॉ. अक्षिता कंबोज स्त्री रोग विशेषज्ञ, डा. क्षितिज गुप्ता हड्डी रोग विशेषज्ञ तथा डॉक्टर रूपल पेरीवाल एमडी मेडिसिन एम्स दिल्ली ने उपस्थित मरीजों को चैकअप किया।

Advertisement
Advertisement