एआईजी कपूर तीन दिन के रिमांड पर
जीरकपुर, 19 जुलाई (हप्र)
एक महिला की शिकायत पर हाईकोर्ट के आदेश पर जीरकपुर पुलिस ने निलंबित एआईजी आशीष कपूर के खिलाफ मामला दर्ज कर पटियाला जेल में बंद निलंबित एआईजी को बुधवार को जीरकपुर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के लिए डेराबस्सी कोर्ट में पेश किया। थाना प्रमुख जीरकपुर सिमरजीत सिंह शेरगिल ने बताया कि अदालत ने एआईजी को 3 दिन का रिमांड दिया है। गौरतलब है कि एआईजी द्वारा थाने में एक महिला को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने एआईजी आशीष कपूर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने एआईजी आशीष कपूर, मोतिया ग्रुप के निदेशक हेम राज मित्तल और जीरकपुर निवासी लवलीश गर्ग के खिलाफ जबरन वसूली, अवैध वसूली की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। मामले में पंजाब पुलिस के तीन डीएसपी समरपाल सिंह, डीएसपी पवन कुमार, डीएसपी तिरलोचन सिंह की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पूर्व एआईजी आशीष कपूर पुलिस हिरासत में हैं, जबकि हेमराज मित्तल और लवली गर्ग फरार बताए जा रहे हैं।