मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एआई करेगा झड़ते बालों का सटीक विश्लेषण, इलाज भी बताएगा

07:34 AM Dec 15, 2023 IST
चंडीगढ़ में बृहस्पतिवार को एआई तकनीक से इलाज के बारे बताते डॉ. बतरा हेल्थकेयर के विशेषज्ञा। -ट्रिब्यून फोटो

चंडीगढ़, 14 दिसंबर (ट्रिन्यू)
आपके बाल क्यों झड़ रहे है, इन्हें झड़ने से कैसे रोका जा सकता है। इसके लिए अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का इस्तेमाल शुरू हो गया है। होम्योपैथिक क्लिनिक्स की चेन डॉ. बतरा हेल्थकेयर ने आज से लांच किया है। बालों की समस्याओं के उपचार के लिए ज्यादा तेज और सटीकता से मापने योग्य परिणामों के लिये एआई पर आधारित उपचार किया जाएगा। यह आधुनिक, वैज्ञानिक और पूर्वानुमानित उपचार के बारे एआई बताएगा। इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों में सफल उपचार प्राप्त कर चुके 1.5 मिलियन रोगियों के एक व्यापक डेटाबेस तैयार किया गया है। ऐसा सिर की त्वचा की समस्याओं के सटीक विश्लेषण और सर्वोत्तम संभावित परिणामों वाले व्यक्तिगत उपचार बताने के लिए होता है। जांच के बाद एआई हेयर प्रो बालों के झड़ने-बढ़ने की भविष्यवाणी भी कर सकता है, ताकि सही समय पर हस्तक्षेप किया जा सके।
इस हेयर डायग्नोस्टिक टूल में दो हाई डेफिनिशन कैमरे हैं। इन कैमरों में चार तरह की मेडिकल-प्रेड लाइट्स होती है, जो उन छिपी हुई विकृतियों का पता लगा सकती हैं जिन्हें सामान्य आंखों से नहीं देखा जा सकता। यह सिर की त्वचा की विभिन्न स्थितियों के बीच अंतर भी कर सकता है। 300 गुना मैग्निफिकेशन के साथ यह बालों के घनत्व, मोटाई और बाल झड़ने के 40 प्रकारों के बीच अंतर का सटीक मूल्यांकन सुनिश्चित करता है।
डॉ. बतरा हेल्थकेयर के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ. अक्षय बतरा ने कहा कि हम एआई हेयर प्रो को लेकर काफी रोमांचित हैं। यह भारत में पहली बार आई एडवांस्ड एआई टेक्नोलॉजी है। इसका लक्ष्य है बालों की समस्याओं से जूझ रहे लोगों को फायदा पहुंचाना। अत्याधुनिक वैश्विक तकनीक को समय की परीक्षा पर खरी, होम्योपैथी की 250 साल पुरानी परंपरा से मिलाकर हमें अपने मरीजों को बेहतर परिणाम देने का यकीन है।

Advertisement

Advertisement