मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Ahmedabad Plane Tragedy : सपनों संग भरी उड़ान, लेकिन जिंदगी ने छोड़ा साथ, नव विवाहिता की हादसे में मौत

08:50 PM Jun 13, 2025 IST

अहमदबाद, 13 जून (भाषा)

Advertisement

Ahmedabad Plane Tragedy : अहमदाबाद में वीरवार को हुए विमान हादसे में कई लोगों के सपने चकनाचूर हो गए है। ऐसे ही लोगों में अंकिता पटेल भी थीं जो अपने पति के साथ नई जिंदगी शुरू करने के सुहाने सपने के साथ ब्रिटेन के लिए रवाना हुईं थीं। अंकिता की पिछले साल दिसंबर में शादी हुई थी और वह करीब 12 दिन ही पति के साथ रही।

परिवार ने बताया कि अंकिता पिछले छह महीनों से वीजा प्रक्रिया पूरी करने में व्यस्त थीं। उनके पति वसंत (30) ब्रिटेन में किराना स्टोर चलाते हैं। गुजरात के मेहसाणा में रहने वाले परिवार ने बताया कि दंपति बहुत उत्साहित था। अंकिता के माता-पिता, उसके भाई और वसंत की बहनें उसे विदा करने के लिए हवाई अड्डे आए थे।

Advertisement

अंकिता का शव लेने के लिए बीजे मेडिकल कॉलेज में इंतजात कर रहीं ननद आशाबेन पटेल ने कहा कि उसके विमान में सवार होने के बाद हम मेहसाणा के लिए रवाना हो गए थे। एक अन्य रिश्तेदार गायत्री पटेल ने कहा कि हमने अभी आधी दूरी भी तय नहीं की थी कि हमें विमान के बारे में पता चला और हम वापस आए।

उन्होंने बताया कि अंकिता और वसंत की शादी पिछले साल 14 दिसंबर को हुई थी। शादी के बाद वसंत अंकिता को जल्द पास बुलाने का वादा कर ब्रिटेन चला गया था। परिवार ने बताया कि वसंत अब गैटविक हवाई अड्डे पर अंकिता से मुलाकात करने के बजाय उसका पार्थिव शरीर लेने भारत लौट आया है। परिवार अंकिता के डीएनए का उसके भाई से मिलान होने का इंतजार कर रहा है।

Advertisement
Tags :
Ahmedabad accidentAhmedabad London plane crashAhmedabad Plane TragedyAir India Plane CrashAir India tragedyAviation MinisterDGCAplane crashPM Narendra ModiPresident Draupadi Murmuuttar Pradeshअहमदाबाद लंदन विमान हादसाअहमदाबाद हादसाएयर इंडिया विमान हादसाविमान क्रैश