मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Ahmedabad Plane Crash : सन्नाटे में गूंजा नामों का सच; 220 मृतकों की हुई शिनाख्त, परिजनों को सौंपे गए शव

01:36 PM Jun 20, 2025 IST

अहमदाबाद, 20 जून (भाषा)

Advertisement

Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान दुर्घटना के एक सप्ताह से अधिक समय बाद अब तक डीएनए मिलान के जरिये 220 मृतकों की पहचान कर ली गई है और 202 लोगों के शव उनके परिजनों को सौंप दिये गए हैं। गुजरात सरकार के एक मंत्री ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस हादसे में 270 लोगों की जान चली गई।

बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान गत 12 जून को अपराह्न 1.39 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। लंदन जा रहे इस विमान में सवार 242 लोगों में केवल एक यात्री जीवित बचा। दुर्घटना स्थल पर 29 अन्य लोग भी मारे गए थे।

Advertisement

अधिकारी मृतकों की पहचान करने के लिए डीएनए जांच कर रहे हैं, क्योंकि विमान दुर्घटना में कई लोग इस कदर झुलस गए कि उनके शवों की शिनाख्त नहीं की जा सकती। गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता ऋषिकेश पटेल ने कहा, ‘‘अब तक 220 लोगों के डीएनए नमूनों का मिलान कर लिया गया है और उनके रिश्तेदारों से संपर्क किया गया है। 202 लोगों के शव उनके परिजनों को सौंपे जा चुके हैं और भी मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया चल रही है।''

पटेल ने ‘एक्स' पर कहा कि इन 202 लोगों में 160 भारतीय, सात पुर्तगाली नागरिक, 34 ब्रिटिश नागरिक और एक कनाडाई नागरिक के शव हैं। मंत्री ने बताया कि 15 मृतकों के शवों को हवाई मार्ग से उनके मूल स्थानों को भेज दिया गया है, वहीं 187 लोगों की पार्थिव देह को सड़क मार्ग से भेजा गया।

Advertisement
Tags :
Ahmedabad accidentAhmedabad London plane crashAir India Plane CrashAviation MinisterDGCAplane crashPM Narendra ModiPresident Draupadi Murmuuttar Pradeshअहमदाबाद लंदन विमान हादसाअहमदाबाद हादसाएयर इंडिया विमान हादसाविमान क्रैश