मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Ahmedabad Plane Crash : टूटे पंखों के नीचे छुपी पहचान, पीड़ितों की शिनाख्त के लिए कराया जाएगा DNA Test

08:44 PM Jun 12, 2025 IST

अहमदाबाद, 12 जून (भाषा)
Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद शहर में आज एअर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए डीएनए परीक्षण किया जाएगा। गुजरात स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि अधिकारी ने मृतकों की संख्या बताने से इनकार किया।

Advertisement

लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अपराह्न एक बजकर 39 मिनट पर उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चालक दल के 12 सदस्य समेत 242 लोग सवार थे। राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव धनंजय द्विवेदी ने यहां बताया कि विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान के लिए अहमदाबाद सिविल अस्पताल ने डीएनए नमूने एकत्र करने की व्यवस्था की गई है।

मृतकों के करीबी रिश्तेदार जैसे माता-पिता या बच्चे अहमदाबाद सिविल अस्पताल के बीजे मेडिकल कॉलेज के कसोटी भवन में डीएनए नमूने दे सकेंगे। उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों की संख्या का ब्यौरा देने से इनकार कर दिया। विमान यहां सिविल अस्पताल में कार्यरत और बी.जे. मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत चिकित्सकों के आवासीय परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिससे कई लोग घायल हो गए। घटना में घायल हुए 50 लोगों का फिलहाल सिविल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और सभी मरीजों की हालत स्थिर है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Ahmedabad accidentAhmedabad plane crashAir India Plane CrashDGCAGujarat Health Departmentplane crashPM Narendra Modiअहमदाबाद लंदन विमान हादसाअहमदाबाद हादसाएयर इंडिया विमान हादसाविमान क्रैश