मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Ahmedabad Plane Crash : चालक दल की सदस्य का पिता से किया गया वादा न हो सका पूरा, विमान हादसे ने छीना सपना

08:10 PM Jun 13, 2025 IST

मुंबई, 13 जून (भाषा)

Advertisement

Ahmedabad Plane Crash : लंदन के लिए अपनी उड़ान में सवार होने से पहले, एअर इंडिया के चालक दल की सदस्य मैथिली पाटिल ने अपने पिता मोरेश्वर पाटिल से वादा किया था कि वहां पहुंचने पर वह उन्हें कॉल करेगी। यही उसका आखिरी कॉल साबित हुआ। मैथिली(23) भी एअर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान (एआई-171) के चालक दल के 12 सदस्यों में शामिल थी। यह विमान वीरवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

पूर्व सरपंच जितेंद्र म्हात्रे ने बताया कि इस गांव की रहने वाली मैथिली दो साल पहले एअर इंडिया में शामिल हुई थी। वह सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ओएनजीसी (तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड) के एक श्रमिक ठेकेदार की बेटी थी। म्हात्रे, जो उनके रिश्तेदार भी हैं, ने बताया कि मैथिली ने इस त्रासदी से कुछ मिनट पहले अपने पिता से फोन पर बात की थी

Advertisement

बताया जाता है कि विमान के दोनों पायलट सहित चालक दल के 9 सदस्य महाराष्ट्र से थे। बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान (एआई171) अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक मेडिकल कॉलेज के परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे।

दुर्घटना में एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया जबकि 241 लोग मारे गए। विमान के पायलट कैप्टन सुमित पुष्करराज सभरवाल (56) मुंबई के पवई इलाके के जलवायु विहार के निवासी थे और अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहते थे। उड़ान के सह-पायलट क्लाइव कुंदर के सोशल मीडिया अकाउंट के अनुसार, वह (कुंदर) मुंबई के पश्चिमी उपनगर के निवासी थे।

चालक दल के सदस्य दीपक पाठक पड़ोसी ठाणे जिले के बदलापुर के रहने वाले थे। पाठक की बहन ने पूर्व में बताया था कि लंदन जाने से पहले उन्होंने (दीपक) अपनी मां से बात की थी। उनके भाई 11 साल से एअर इंडिया में काम कर रहे थे। चालक दल की एक अन्य सदस्य अपर्णा महादिक (43) पश्चिमी उपनगर गोरेगांव की रहने वाली थीं और उनके पति भी एअर इंडिया में चालक दल सदस्य के तौर पर काम करते हैं। अपर्णा राकांपा नेता सुनील तटकरे की रिश्तेदार थीं।

Advertisement
Tags :
Ahmedabad accidentAhmedabad London plane crashAir India Plane CrashAviation MinisterDGCAplane crashPM Narendra ModiPresident Draupadi Murmuuttar Pradeshअहमदाबाद लंदन विमान हादसाअहमदाबाद हादसाएयर इंडिया विमान हादसाविमान क्रैश