For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ahmedabad Parcel Blast: घर पहुंचे इलेक्ट्रॉनिक सर्किट और बैटरी से भरे पार्सल में हुआ विस्फोट.... दो लोग घायल

05:59 PM Dec 21, 2024 IST
ahmedabad parcel blast  घर पहुंचे इलेक्ट्रॉनिक सर्किट और बैटरी से भरे पार्सल में हुआ विस्फोट     दो लोग घायल
Advertisement

अहमदाबाद, 21 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Ahmedabad Parcel Blast: अहमदाबाद शहर में शनिवार सुबह एक घर में भेजे गए इलेक्ट्रॉनिक सर्किट और बैटरी से भरे पार्सल में विस्फोट हो गया, जिससे दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट साबरमती क्षेत्र में एक घर में सुबह करीब 10:45 बजे हुआ। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (सेक्टर-1) नीरज बडगुजर ने बताया कि घर पर पार्सल पहुंचाने वाला व्यक्ति भी घायल हो गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी विवाद का बदला लेने के लिए यह पार्सल बलदेव सुखाड़िया के घर पहुंचाया गया था।

Advertisement

बडगुजर ने कहा, "आरोपी गौरव गढ़वी ने जब पार्सल सौंपा तो प्राप्तकर्ता ने धुआं उठते देखा। पार्सल में विस्फोट हो गया, जिससे सुखाड़िया के भाई किरीट को चोटें आईं।" उन्होंने बताया कि गढ़वी भी घायल हो गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की टीम घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही हैं।

उन्होंने कहा, "प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि सुखाड़िया परिवार के साथ विवाद के चलते पार्सल इस पते पर पहुंचाया गया था। उन्हें पहले भी धमकियां मिली थीं।" अधिकारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि बम को रिमोट से संचालित किया गया था तथा घटनास्थल से इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, बैटरी और ब्लेड बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जांच दल उपकरण की वास्तविक प्रकृति की जांच कर रहा है। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) और फॉरेंसिक टीम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई है।

Advertisement
Tags :
Advertisement