मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Ahmedabad Accident : पति का जन्मदिन मनाने लंदन जाने की तारीख बदलना पत्नी को पड़ा भारी, विमान हादसे में गंवाई जान

06:43 PM Jun 13, 2025 IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 13 जून (भाषा)
Ahmedabad Accident : अहमदाबाद में भीषण विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों में इंदौर के एक परिवार की बहू और आईटी पेशेवर हरप्रीत कौर होरा (28) शामिल थीं। हरप्रीत के एक रिश्तेदार ने बताया कि पहले वह 19 जून को लंदन जाने के बारे में सोच रही थीं, लेकिन पति का जन्मदिन साथ मनाने की हसरत की वजह से उन्होंने तारीख बदल दी।

Advertisement

लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान ‘बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर' वीरवार दोपहर अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद मेघाणी नगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में विमान में सवार 241 लोगों सहित 265 लोगों की मौत हो गई। हरप्रीत के चाचा ससुर राजेंद्र सिंह होरा ने शुक्रवार को इंदौर में बताया कि उड़ान संख्या ‘एआई171' वाले इस विमान में उनकी बहू (हरप्रीत) भी सवार थीं। भीषण हादसे में उनकी मौत के कारण पूरा परिवार शोक में डूब गया है।

हरप्रीत अपने पति रॉबी होरा से मिलने लंदन जा रही थी। रॉबी लंदन में एक आईटी कंपनी में काम करता है। हरप्रीत खुद भी आईटी पेशेवर थीं और बेंगलुरु में काम करती थीं। होरा ने बताया कि पहले हरप्रीत 19 जून को लंदन जाने वाली थी, लेकिन 16 जून को पति रॉबी के जन्मदिन के मद्देनजर उन्होंने भारत से रवाना होने की तारीख में बदलाव करते हुए 12 जून (वीरवार) का टिकट बुक कराया ताकि वह अपने पति के साथ जन्मदिन मना सकें। रॉबी और हरप्रीत की यूरोप घूमने की योजना भी थी लेकिन भीषण विमान हादसे में हरप्रीत की मौत से उनकी सारी योजनाएं धरी की धरी रह गईं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Ahmedabad accidentAhmedabad plane crashAir India Plane CrashDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsDGCAGujarat Health DepartmentHarpreet KaurHindi NewsIndorelatest newsplane crashPM Narendra Modiअहमदाबाद लंदन विमान हादसाअहमदाबाद हादसाएयर इंडिया विमान हादसादैनिक ट्रिब्यून न्यूजविमान क्रैशहिंदी न्यूजहिंदी समाचार