मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Ahmedabad Accident : दिसंबर में होनी थी दुर्घटनाग्रस्त विमान की समग्र जांच, मार्च में इंजन की हुई थी मरम्मत

09:14 PM Jun 14, 2025 IST

नई दिल्ली, 14 जून (भाषा)
अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद 12 जून को दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान की जून 2023 में समग्र रखरखाव जांच हुई थी। इस साल दिसंबर में उसकी फिर से समग्र जांच निर्धारित थी।

Advertisement

लंदन गैटविक जा रहा विमान वीरवार को अहमदाबाद के बी जे मेडिकल कॉलेज के आवासीय क्वार्टर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में सवार 241 लोगों के अलावा जमीन पर मौजूद कई अन्य लोगों की भी मौत हो गई। विमान वीटी-एएनबी की जून 2023 में ‘सी' (काम्प्रिहेंसिव) यानी व्यापक जांच हुई थी और अगली ऐसी जांच इस साल दिसंबर में निर्धारित थी।

‘सी' जांच एआईईएसएल (एआई इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड) द्वारा की गई थी। लगभग 12 साल पुराने विमान के दाहिने हिस्से के इंजन की मरम्मत कर उसे मार्च 2025 में लगाया गया था, जबकि बाएं हिस्से के इंजन का निरीक्षण इंजन निर्माता के प्रोटोकॉल के अनुसार अप्रैल 2025 में किया गया था। विमान जीई एयरोस्पेस द्वारा निर्मित जीईएनएक्स इंजन द्वारा संचालित था।

Advertisement

अधिकारियों ने यह भी दावा किया कि इंजन या विमान में कोई समस्या नहीं थी। इस संबंध में एअर इंडिया की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। विमानन नियामक डीजीसीए ने शुक्रवार को एअर इंडिया के बोइंग 787-8/9 विमानों की सुरक्षा जांच बढ़ाने का आदेश दिया। विमानों की एक बार की सुरक्षा जांच सही दिशा में की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Ahmedabad accidentAhmedabad plane crashAir India Plane CrashDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsDGCAGujarat Health DepartmentHindi Newslatest newsplane crashPM Narendra Modiअहमदाबाद लंदन विमान हादसाअहमदाबाद हादसाएयर इंडिया विमान हादसादैनिक ट्रिब्यून न्यूजविमान क्रैशहिंदी न्यूजहिंदी समाचार