मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आज्ञा नंद शर्मा को चुना गया हिम आंचल पेंशनर संघ, खंड निरमंड का अध्यक्ष

08:37 AM May 03, 2025 IST
निरमंड में हिम आंचल पेंशनर संघ के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्य।

रामपुर बुशहर, 2 मई (हप्र)
हिम आंचल पेंशनर संघ खंड निरमंड के चुनाव आज डे केयर सेंटर निरमंड में संघ के पूर्व अध्यक्ष जनक राज काश्यप की अध्यक्षता में संपन्न हुए। जिसमें संघ के वरिष्ठ पेंशनर दोजू राम को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया।जिन्होंने पुरानी कार्यकारणी को भंग कर नई कार्यकारणी का गठन करवाया।उनकी देख रेख में हिम आंचल पेंशनर संघ खंड निरमंड की वर्ष 2025-27 की अवधि हेतू द्विवर्षीय नयी कार्यकारणी का निर्विरोध गठन किया गया।
जिसमें आज्ञा नंद शर्मा को अध्यक्ष, मदन शास्त्री को वरिष्ठ उपप्रधान, श्याम चंद को महासचिव, जगदीप काश्यप को कोषाध्यक्ष, जनक राज काश्यप को मुख्य सलाहकार, जिया लाल कौशल को सहसचिव, महेंद्र भारद्वाज को प्रैस सचिव,दीपक भारद्वाज को प्रवक्ता, पुने राम को उपप्रधान, दोजू राम को मुख्य संरक्षक, जय पाल को संरक्षक, जीवा नंद को विधि सलाहकार व जय चंद को सलाहकार चुना गया। इस अवसर पर संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आज्ञा नंद ने अपने चयन के लिए तमाम सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि वे संगठन की मजबूती के लिए सबको साथ लेकर कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि हिमआंचल पेंशनर संघ हिमाचल प्रदेश के पेंशनरों का 21 वर्ष पुराना मज़बूत संगठन है।उन्होंने इस अवसर पर तमाम सदस्यों से संगठन की मजबूती के लिए मिलजुल कर कार्य करने का आवाहन किया।

Advertisement

Advertisement