मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

रेडियोलॉजी में तीसरी बार अग्रोहा मेडिकल यूनिवर्सिटी टॉपर

09:56 AM Apr 26, 2024 IST
Advertisement

हिसार, 25 अप्रैल (हप्र)
महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा ने पंडित भगवत दयाल शर्मा विश्वविद्यालय, रोहतक की बीएससी रेडियोग्राफी की परीक्षा में लगातार तीसरी बार बाजी अपने नाम कर ली है। फाइनल ईयर में खुशी और आन्या ने विश्वविद्यालय में क्रमश पहले दोनों स्थान तो द्वितीय वर्ष में तमन्ना ने विश्वविद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन मेडिकल एजुकेशन साइंटिफिक रिसर्च सोसायटी की अध्यक्ष सावित्री जिंदल ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में मील का पत्थर साबित हो रहा है। रेडियोग्राफी के छात्र और फैकल्टी अपनी इस उपल्बधि के लिए प्रशंसा और बधाई के पात्र हैं। रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ अंजू यादव ने बताया कि महाविद्यालय की फैकल्टी दिन रात छात्रों के बेहतर भविष्य व देश को श्रेष्ठ चिकित्सक देने के लिए प्रतिबद्धता से लगी हुई है और उसी के परिणाम स्वरूप महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज इस बार भी सर्वोच्च रहा। डॉ अंजू ने बताया कि हमारा विभाग कर्मठता से अपना काम कर रहा है। यहां चार अल्ट्रासाउंड मशीन से हर दिन लगभग 170 मरीजों के अल्ट्रासाउंड, कलर डॉपलर टेस्ट, ईको व लगभग दस एक्सरे मशीन से हर दिन 350 एक्सरे किए जाते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement