मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

साइक्लोथॉन में अग्रिमा बनी चैंपियन

06:53 AM Sep 08, 2023 IST
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को सोहना के एसडीएम प्रदीप सिंह अग्रिमा को इनाम के रूप में साइकिल भेंट करते हुये।-हप्र

गुरुग्राम, 7 सितंबर (हप्र)
प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए करनाल से रवाना की साइक्लोथॉन रैली में गुरुग्राम के निवासियों का उल्लेखनीय योगदान रहा। एक सितंबर से शुरू हुई यह रैली पानीपत, सोनीपत, रोहतक व झज्जर होते हुए 5 सितंबर को गुरुग्राम पहुंची थी।
समाज मे सभी प्रकार के नशे से दूर रहने की अलख जगाने के लिए यात्रा को 6 सितंबर की सुबह डीसी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में फरीदाबाद के लिए रवाना किया गया।
गुरुग्राम जिले में सोहना के एसडीएम प्रदीप सिंह ने साइकिल यात्रा में शामिल अग्रिमा को बेस्ट साइकिलिस्ट का खिताब देकर उन्हें 10 हजार रुपये की साइकिल इनाम में भेंट की।

Advertisement

रेवाड़ी में प्रवेश करेगी रैली

प्रत्येक जिले में नशा मुक्त समाज के उद्देश्य के साथ जारी साइक्लोथॉन यात्रा शुक्रवार को नूंह जिला से रेवाड़ी जिले की सीमा में प्रवेश करेगी। नूंह के तावडू ब्लॉक से यह यात्रा गुरुग्राम जिले के बिलासपुर, बहोड़ाकलां, ऊंचा माजरा, पटौदी, खोड़ बस स्टॉप से होते हुए रेवाड़ी के चिल्हड़ बस स्टॉप से रेवाड़ी की सीमा में प्रवेश करेगी।

Advertisement
Advertisement