For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कृषि मंत्री कंवरपाल ने दर्जनों को करवाया भाजपा में शामिल

09:33 AM Aug 27, 2024 IST
कृषि मंत्री कंवरपाल ने दर्जनों को करवाया भाजपा में शामिल
छछरौली इलाके के गांव खानपुरा में सोमवार को भाजपा में शामिल होने वालों का स्वागत करते कृषि मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर। -निस

छछरौली/ जगाधरी, 26 अगस्त (निस)
सोमवार को जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव खानपुरा में पहुंचने पर कृषि मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। यहां पर कई लोगों ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। कृषि मंत्री कंवर पाल ने गांव के इंद्र राम,बलबीर सिंह, प्रीतपाल, सुखपाल, गुरदयाल सिंह, राम सिंह,रणवीर सिंह, अंकित ,रवि कुमार, मनीष कुमार, रोशन लाल, रामधारी, प्रियांशु , दुष्यंत, पंकज, सागर,कैलाश चंद्र,जयपाल, राकेश, राजवीर,हुल कुमार, प्रकाश चंद, नरेश पाल, अशोक कुमार, राजपाल, मंगल राम,राम कुमार, रोहित कुमार, विजय कश्यप आदि को भाजपा का पटका पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान कृषि मंत्री ने भाजपा सरकार के 10 साल के शासनकाल की उपलब्धियों एवं योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। इस मौके पर छछरौली मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, महामंत्री डॉ. जगदीश धीमान,भाजयुमो महामंत्री दीपक शर्मा,दादूपुर सैनी के सरपंच नीरज सैनी, पूर्व सरपंच करमचंद,रवि कुमार, रणवीर सिंह, पूर्व सरपंच ज्ञान सिंह, श्यामलाल, मामराज, पालाराम मिस्त्री मौजूद रहे।
‘भाजपा को मजबूत कर रहे कार्यकर्ता’
जगाधरी (निस): कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने चाय पर चर्चा कार्यक्रम के तहत इलाके के लोगों से बात की। जनसंपर्क अभियान के तहत कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कांग्रेस की नीतियों की पोल खोली। भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि हमारे पास जनता के बीच कहने के लिए अनेकों उपलब्धियों और कराए गए काम हैं। जबकि कांग्रेस की दुकान में झूठ भरा हुआ है और कांग्रेस जनता के बीच जाकर झूठ परोस रही है। इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी,जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग,सीताराम मित्तल,हरमहींदर सेठी, बलराम सेठी, अंकित गोयल,प्रियंक शर्मा, योगेश सेठी ,कुलदीप राणा मांडखेड़ी, काला राम , कल्याण सिंह, अंकुश चौहान, रिंकू धीमान आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×