टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं संग ढोल की थाप पर नाचे कृषि मंत्री कंवरपाल
जगाधरी, 5 सितंबर (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी ने जगाधरी से मौजूदा विधायक और हरियाणा सरकार में कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर पर विश्वास जताते हुए उन्हें तीसरी बार चुनावी मैदान में उतारा है। बीती शाम जैसे ही भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी हुई तो कृषि मंत्री के जगाधरी आवास पर कार्यकर्ताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई। जैसे ही कृषि मंत्री अपने कार्यक्रम से अपने आवास पर पहुंचे तो समर्थकों ने उन्हें अपने कंधे पर उठा लिया। कृषि मंत्री भी स्वयं को खुशी के रोक नहीं पाये और वह भी ढोल की थाप पर नाचे। कृषि मंत्री चौ. कंवरपाल ने कहा कि वो शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने लगातार तीसरी बार उन्हें जगाधरी से चुनावी मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और जगाधरी की जनता का आशीर्वाद है जो उन्हें एक बार फिर मौका मिला है। इस बार भी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। इस बार भी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जायेगा। सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ हम सत्ता में आए थे और उसी नारे के साथ हमने काम करके दिखाया। तीसरी बार भी प्रदेश में बहुत बड़ी बहुमत से भाजपा सरकार बनाएगी।
इस मौके पर पूर्व मेयर मदन चौहान, मनोज गुप्ता, भाजयुमो के जिला प्रधान निश्चल चौधरी, हरमिंद्र सिंह सेठी, मंडल प्रधान विपुल गोयल, मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, ललित गुप्ता, प्रियंक शर्मा, ओमपाल, बलींद्र गुर्जर भी मौजूद रहे।