मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ओपन एयर थियटर, ऑडिटोरियम के निर्माण का कृषि मंत्री ने किया शुभारंभ

10:30 AM Dec 03, 2024 IST
जगाधरी में बनने वाले ऑडिटोरियम, ओपन एयर थिएटर के भूमि पूजन अवसर पर हवन करते कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा व अन्य। -हप्र

अरविंद शर्मा/सुरेंद्र मेहता
जगाधरी/यमुनानगर, 2 दिसंबर
नगर निगम की ओर से सेक्टर-17 जगाधरी में 52.87 करोड़ की लागत से बनने वाले ऑडिटोरियम व ओपन एयर थिएटर के निर्माण को लेकर सोमवार को भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया।
कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे। इस मौके पर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, पूर्व कैबिनेट मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर पूर्व महापौर मदन चौहान, पूर्व विधायक बलवंत सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, पूर्व पार्षद प्रीति जौहर विशेष रूप से मौजूद रहे। मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन-यज्ञ में आहुति डालकर भूमि पूजन किया। इसके बाद मुख्य अतिथि श्याम सिंह राणा व अन्य ने ऑडिटोरियम व ओपन एयर थिएटर की नींव रखकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। बता दें कि बीती 13 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला से वीडियो कानफ्रेंसिंग के माध्यम से ऑडिटोरियम व ओपन एयर थिएटर का शिलान्यास किया था। अब भूमि पूजन व नींव रखकर इसका निर्माण शुरू कराया जाएगा।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्याम सिंह राणा ने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल व वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अथक प्रयासों से हमारे जिले को यह सौगात मिली है। उन्होंने बताया कि दलदल के चलते बेकार पड़ी करीब 5.45 एकड़ जगह का विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, पूर्व कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर व पूर्व मेयर मदन चौहान ने सराहनीय कार्य करते हुए अच्छे कार्य में इस्तेमाल किया।
मंत्री ने बताया कि दिव्य नगर योजना के तहत होने वाले इस विकास कार्य का निर्माण 18 माह के भीतर पूरा किया जाएगा। इंडोर ऑडिटोरियम में एक साथ 1000 दर्शकों के वातानुकूलित वातावरण में बैठने की व्यवस्था होगी। वहीं ओपन एयर थियेटर में एक साथ 500 दर्शक सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक का आनंद ले सकेंगे। ओपन एयर थिएटर की एंट्रेंस और बैक साइड में पार्किंग होगी, जिसकी 200 कार पार्किंग की क्षमता होगी। फ्रंट पर ओपन एयर थिएटर होगा, जिसमें खुले आसमान के नीचे मंच व उसके सामने 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।
ओपन एयर थिएटर के पीछे एक हजार लोगों की बैठने की क्षमता का ऑडिटोरियम होगा। जहां इनडोर कार्यक्रमों के लिए स्टेज व सामने एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के माध्यम से इस ओपन एयर थियेटर बनवाने की घोषणा करवाई थी। मीडिया से बात करते हुए किसानों के दिल्ली कूच पर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा का कहना था कि हरियाणा में कानून व्यवस्था कायम रहेगी। कानून व्यवस्था किसी को हाथ में नहीं लेने दी जाएगी। श्याम सिंह राणा ने कहा कि अगर पैदल एक-दो लोग जाना चाहे तो कोई एतराज नहीं, लेकिन अगर पंजाब की तरह हरियाणा में व्यवस्था खराब करें, जिससे अर्थव्यवस्था प्रभावित हो, ऐसा हरियाणा में किसी कीमत पर नहीं होने देंगे। इस अवसर पर उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव, अधीक्षण अभियंता हेमंत कुमार, कार्यकारी अभियंता विकास धीमान, सुखविंद्र सिंह, नरेंद्र सुहाग, भाजयुमो के जिला प्रधान निश्चल चौधरी, भाजपा नेता हरमींद्र सिंह सेठी, राकेश त्यागी, सीतराम मित्तल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, पूर्व पार्षद सविता कंबोज, संगीता सिंघल आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement