खेलो हरियाणा के विजेताओं को कृषि मंत्री ने किया सम्मानित
गुरुग्राम, 29 अगस्त (हप्र)
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने ‘खेलों हरियाणा’ के समापन पर नेहरू स्टेडियम में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने खिलाड़ियों को सीख दी कि हमेशा मैदान में कमिटमेंट व जुनून के साथ उतरें। कृषि मंत्री ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई तथा रिफ्रेशमेंट के लिए 2 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि हरियाणा के बच्चे बहुत ही सौभाग्यशाली हैं क्योंकि प्रदेश की खेल नीति को देश में सबसे अच्छा माना जाता है।
गौरतलब है कि खेलो हरियाणा प्रतियोगिता के दौरान गुरुग्राम में तीरंदाजी, हैंडबॉल, तैराकी, कबड्डी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में प्रदेश के 22 जिलों के 1679 खिलाड़ियों ने भाग लिया। तीरंदाजी व हैंडबॉल प्रतियोगिता ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित की गई जबकि तैराकी प्रतियोगिता सेक्टर-29 स्थित जिमखाना क्लब तथा कबड्डी प्रतियोगिता नेहरू स्टेडियम में आयोजित की गई थी।