For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

समाधान शिविर में कृषि मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं

10:31 AM Jul 07, 2024 IST
समाधान शिविर में कृषि मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं
जगाधरी में आयोजित समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनते कृषि मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर। -निस
Advertisement

जगाधरी, 6 जुलाई (निस)
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने बीती शाम नगर निगम के जगाधरी कार्यालय में समाधान शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। ज्यादातर समस्याओं का उन्होंने मौके पर ही उनका समाधान किया। शेष को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। समाधान शिविर में कृषि मंत्री कंवरपाल के सामने नीलकंठ निवासी चंदन, गुलशन व लाभ सिंह ने कॉलोनी अप्रूव्ड करवाने की मांग रखी।
गांव कैल निवासी मुकेश महाजन, सुरजीत सिंह, धीरज व सोनू ने कैल गांव में डेरियों की रजिस्ट्रियां न होने की समस्या व डेरियों के बिजली के बिल कृषि भूमि के अनुसार कराने की मांग की है। राधा कृष्ण कॉलोनी निवासी चंद्रभान, राजन व विकास ने कॉलोनी में सफाई न होने की शिकायत की। ऊषा कॉलोनी निवासी संजय शर्मा, विपिन, रोहित,वीरेन्द्र काम्बोज व गुरमेज सिंह ने कॉलोनी में बरसात का पानी भरने की समस्या रखी। लोहरान स्ट्रीट निवासी गगन दीप सिंह, राजेन्द्र सिंह, मुनीश कुमार, परमजीत व महावीर कॉलोनी निवासी हरप्रीत सिंह, जसपाल सिंह, अनिल कालड़ा ने बिजली के खम्भे हटवाने की मांग रखी। इसके अलावा दर्जनों इलाकों के लोग अपनी समस्याएं लेकर समाधान शिविर में पहुंचे। कृषि मंत्री कंवरपाल ने मौके पर उपस्थित इन सभी समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को इनके समाधान को लेकर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाधान करने के उपरांत फीडबैक उनके कार्यालय में भिजवाएं। इस अवसर पर पूर्व सीनियर मेयर प्रवीण शर्मा, मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य राकेश त्यागी, महामंत्री प्रियांक शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष वरुण बत्रा, पीयूष गोगियान, मीडिया प्रभारी नकुल गोयल, अंकित गोयल, पूर्व पार्षद अरुण पप्पू, डीएमसी नगर निगम डा. विजय पाल यादव व नरेन्द्र संधू आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×