मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कृषि मंत्री चौहान का किसानों को संदेश: कम पानी में ज्यादा लाभ वाली फसल उगाएं

02:51 PM Jun 05, 2025 IST

पटियाला, 5 जून (एजेंसी)
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब के किसानों से सीधे संवाद कर कहा कि अब खेती में बदलाव जरूरी है। उन्होंने फसल विविधीकरण को समय की मांग बताया और किसानों से ऐसी फसलें उगाने को कहा जो कम पानी में भी अधिक मुनाफा दे सकें।

Advertisement

पटियाला के गंडिया खेड़ी गांव में किसानों से मुलाकात के दौरान चौहान ने उनकी नई कृषि तकनीकों की सराहना की। किसानों ने उन्हें सीधे बुआई (डीएसआर), मशरूम की खेती और ‘साइलेज’ — पशुओं के लिए पौष्टिक हरा चारा — के बारे में जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य है कि किसान न केवल अपनी फसल का बेहतर मूल्य पाएं, बल्कि किसी भी नुकसान की भरपाई भी हो।

उन्होंने सिंधु जल संधि निलंबित किए जाने के बाद पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लिए सिंधु, झेलम और चिनाब नदियों के जल संसाधनों के सही उपयोग की योजना पर काम किए जाने की बात कही।

Advertisement

कृषि मंत्री ने किसानों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि संवाद और सहयोग से ही कृषि क्षेत्र की चुनौतियां दूर की जा सकती हैं। इस दौरान पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति सतबीर सिंह गोसल और आईसीएआर के वैज्ञानिक भी मौजूद थे।

चौहान ने किसानों को फल, सब्जी और नई फसलों के प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि खेती में नवाचार और पर्यावरण के अनुकूल तरीके अपनाकर ही किसान भविष्य में सफल होंगे।

Advertisement