कृषि मंत्री चौहान का किसानों को संदेश: कम पानी में ज्यादा लाभ वाली फसल उगाएं
पटियाला, 5 जून (एजेंसी)
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब के किसानों से सीधे संवाद कर कहा कि अब खेती में बदलाव जरूरी है। उन्होंने फसल विविधीकरण को समय की मांग बताया और किसानों से ऐसी फसलें उगाने को कहा जो कम पानी में भी अधिक मुनाफा दे सकें।
पटियाला के गंडिया खेड़ी गांव में किसानों से मुलाकात के दौरान चौहान ने उनकी नई कृषि तकनीकों की सराहना की। किसानों ने उन्हें सीधे बुआई (डीएसआर), मशरूम की खेती और ‘साइलेज’ — पशुओं के लिए पौष्टिक हरा चारा — के बारे में जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य है कि किसान न केवल अपनी फसल का बेहतर मूल्य पाएं, बल्कि किसी भी नुकसान की भरपाई भी हो।
उन्होंने सिंधु जल संधि निलंबित किए जाने के बाद पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लिए सिंधु, झेलम और चिनाब नदियों के जल संसाधनों के सही उपयोग की योजना पर काम किए जाने की बात कही।
कृषि मंत्री ने किसानों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि संवाद और सहयोग से ही कृषि क्षेत्र की चुनौतियां दूर की जा सकती हैं। इस दौरान पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति सतबीर सिंह गोसल और आईसीएआर के वैज्ञानिक भी मौजूद थे।
चौहान ने किसानों को फल, सब्जी और नई फसलों के प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि खेती में नवाचार और पर्यावरण के अनुकूल तरीके अपनाकर ही किसान भविष्य में सफल होंगे।