For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

श्री हनुमान सेवा समिति को कृषि मंत्री ने 5 लाख देने की घोषणा की

10:45 AM Jul 08, 2024 IST
श्री हनुमान सेवा समिति को कृषि मंत्री ने 5 लाख देने की घोषणा की
जगाधरी में श्री हनुमान सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजन को ट्राईसाइकिल देते कृषि मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर। -निस
Advertisement

जगाधरी, 7 जुलाई (निस)
श्री हनुमान सेवा समिति जगाधरी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत अशक्त स्कूली छात्रों के लिए एक ट्यूशन सेंटर संस्था के मार्गदर्शक रहे स्वर्गीय रमेश चन्द गर्ग की पावन स्मृति में खोला गया।
सेंटर का उद्घाटन कृषि मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रथम दिन ही 40 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री कंवरपाल ने एक दिव्यांग को ट्राईसाइकिल दी।
यह ट्राईसाइकिल अनिल व अजय गर्ग अंबालिका प्लाईवुड द्वारा दी गई। कार्यक्रम में मंत्री कंवरपाल ने कहा कि श्री हनुमान सेवा समिति पिछले 15 सालों से अनेक सामाजिक प्रकल्प चला रही है। इससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने संस्था को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। ‘एक पेड़ मां के नाम’ मुहिम के तहत 25 पौधे रोपित किए गए। मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने भी पौधरोपण किया। इस अवसर पर संस्था के प्रधान संदीप राय, अश्वनी सिंगला, विनोद गुप्ता, डा. सतीश बंसल, संस्था के सचिव तरुण गोयल, राजिंदर अग्रवाल, डा. प्रतीक गुप्ता, सतीश गर्ग प्रिंसिपल एसडी स्कूल, जितेन्द्र कुमार प्रिंसिपल डीएवी स्कूल, अनिल गर्ग, प्रमोद मित्तल, अनुज गर्ग, राहुल बंसल, अश्वनी गर्ग, रोहित गर्ग, मोहनलाल गर्ग, नवीन गोयल, संदीप गोयल, राजेश सेठी, सुशील तायल, रवि सेठी, मोहिंदर वाधवा, आदित्य रोहिला आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement