मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आधुनिक हो कृषि और पशुपालन : मोदी

12:28 PM Aug 08, 2022 IST

नयी दिल्ली, 7 अगस्त (एजेंसी/ट्रिन्यू)

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कृषि, पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र का आधुनिकीकरण जरूरी है। इससे भारत वैश्विक अगुआ बन सकता है। प्रधानमंत्री ने नीति आयोग के शीर्ष निकाय संचालन परिषद की यहां आयोजित बैठक में आयात घटाने और निर्यात बढ़ाने के लिए राज्यों से ‘3टी’ (व्यापार, पर्यटन और प्रौद्योगिकी) को प्रोत्साहन देने का आग्रह भी किया। कोविड-19 महामारी के बाद से संचालन परिषद की यह पहली परंपरागत बैठक रही।

बैठक के बाद जारी बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमें स्थानीय उत्पादों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करना चाहिए। ‘वोकल फॉर लोकल’ किसी एक राजनीतिक दल का एजेंडा न होकर एक साझा लक्ष्य है।’ उन्होंने कहा कि भारत को खाद्य तेलों के उत्पादन में स्वावलंबी बनने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि तीव्र गति से जारी शहरीकरण भारत के लिए कमजोरी के बजाय एक ताकत बन सकता है। प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी से निपटने में सभी राज्यों के सम्मिलित प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह सहकारी संघवाद की धारणा के अनुरूप है। मोदी ने जी-20 का अगले साल भारत के अध्यक्ष बनने के मुद्दे पर कहा कि इसमें टीम बनाना अधिकतम लाभ लेने में कारगर हो सकता है। संचालन परिषद की इस बैठक में 23 मुख्यमंत्री, तीन उप राज्यपाल और दो प्रशासकों के अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए।

Advertisement

नहीं आए नीतीश, जदयू ने कहा- ‘सब ठीक है’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक में शामिल नहीं हुए। इसके चलते भाजपा और जदयू के बीच संबंध फिर से सवालों के घेरे में हैं। जदयू से पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के इस्तीफे के एक दिन बाद अब भाजपा के बिहार में सहयोगी ने स्पष्ट कर दिया कि वह केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं होगा। जदयू और लालू प्रसाद के राष्ट्रीय जनता दल के बीच बढ़ती नजदीकियों की अटकलों के बीच नीतीश का बैठक में न आना चर्चा में है। जदयू सुप्रीमो कुछ दिन पहले, निवर्तमान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के लिए पीएम मोदी द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भी शामिल नहीं हुए थे। हालांकि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन ने तमाम अटकलों को खारिज करते हुए कहा, ‘भाजपा के साथ सबकुछ ठीक है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग व्हीलचेयर पर पहुंचकर की। राजग के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का इससे मजबूत प्रदर्शन नहीं हो सकता।’

Advertisement
Tags :
आधुनिकपशुपालन