For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कृषि महाविद्यालय की पुरुष, महिला टीमें बनीं वॉलबाल चैंपियन

06:48 AM Jan 21, 2025 IST
कृषि महाविद्यालय की पुरुष  महिला टीमें बनीं वॉलबाल चैंपियन
हिसार में आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता के एक मैच के दौरान अंक बनाने का प्रयास करते खिलाड़ी। -हप्र
Advertisement

हिसार, 20 जनवरी (हप्र)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर में आयोजित इंटर कॉलेज वॉलबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों में कृषि महाविद्यालय हिसार की महिला और पुरुष टीमें चैंपियन बनीं।
पुरुष वर्ग के फाइनल में कृषि महाविद्यालय ने मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय को 25-20, 28-26 और 25-23 के स्कोर से हराया। महिला वर्ग में कृषि महाविद्यालय ने सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय को 25-22 और 25-23 के स्कोर पर हराकर खिताब जीता। महिला वर्ग में अविशी ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि ज्योति और प्रीति ने सामुदायिक महाविद्यालय की ओर से अच्छा खेल दिखाया। पुरुष वर्ग में कृषि महाविद्यालय के रक्षित, शिवम और आर्यन तथा प्रतिद्वंद्वी टीम के साहिल का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement