मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मंदिर तोड़ने के मामले में प्रशासन व हिंदू संगठनों के बीच सहमति, रोष प्रदर्शन समाप्त

07:19 AM Sep 19, 2024 IST
राजपुरा में पत्रकारों को जानकारी देते विश्व हिंदू परिषद के पंजाब धर्माचार्य प्रमुख अशोक चक्रवर्ती, गौरक्षा दल के राष्ट्रीय प्रधान सतीश कुमार व अन्य।-निस

राजपुरा, 18 सितंबर (निस)
पिछले लगभग 10 दिन से प्रशासन की ओर से एक प्राचीन मंदिर को तोड़ने के मामले में हिंदू संगठनों की ओर से किये जा रहे प्रदर्शन के बीच आज एसडीएम राजपुरा व सिटी पुलिस के एसएचओ की मौजूदगी में फैसला हो गया जिसमें प्रशासन ने उक्त मंदिर की जगह मंजूर करवाने के लिये एक सप्ताह में प्रोसीडिंग बना कर सरकार को भेजने व उसकी कापी हिंदू संगठनों को उपलब्ध करवाने के अलावा दो महीने में उक्त जमीन उनके नाम करवाने का आश्वासन दिया जिसके बाद हिंदू संगठनों ने रोष प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के पंजाब धर्माचार्य प्रमुख अशोक चक्रवर्ती व गौरक्षा दल के राष्ट्रीय प्रधान सतीश कुमार ने बताया कि आज उनका प्रशासन के अधिकारियों के साथ समझौता हो गया है कि प्रशासन उक्त प्रचीन शिव मंदिर को बनाने के लिये जगह की प्रोसिडिंग बनाकर एक सप्ताह में मुख्यमंत्री के पास भेज देगा और उसकी कापी हिंदू संगठनों को उपलब्ध करवा दी जायेगी। उसके लगभग दो महीनों में पंजाब सरकार से मंदिर के नाम जगह अलाट करवा दी जायेगी। इसलिये जब जगह मिल जायेगी तो वहां नया मंदिर बनाया जायेगा, तब तक वहां पर पहले की तरह पूजा अर्चना जारी रहेगी।

Advertisement

Advertisement