अग्रवाल वैश्य समाज स्थापना दिवस पर करेगा पौधरोपण
जगाधरी, 20 नवंबर (हप्र)
अग्रवाल वैश्य समाज संगठन का स्थापना दिवस 22 नवंबर को है। संगठन इस बार इसे अलग तरह से मनाएगा। संगठन के जिला प्रधान आशीष मित्तल जगाधरी ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर संगठन के कार्यकर्ता अपने-अपने इलाकों में पौधरोपण अभियान शुरू करेंगे। इन पौधों की देखभाल करने की शपथ भी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि बिगड़ रही पर्यावरण की स्थिति चिंता का विषय है। इससे निपटने के लिए सभी को आगे आना होगा। संगठन के अम्बाला लोकसभा अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए जो उपाय किए हैं, वह पर्याप्त नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार को इस समस्या के मूल कारणों में जाकर उसका वैज्ञानिक और व्यावहारिक समाधान तलाशना चाहिए। उन्होंने बताया कि अशोक बुवानीवाला ने ग्रेप 4 के नियमों के कारण निर्माण कार्य बंद होने पर चिंता जताते हुए कहा है कि इससे प्रदेश में 5 लाख से ज्यादा लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है। मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है।
संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री पंकज मित्तल ने कहा है कि आज से 10 साल पहले भी पराली जलती थी। उनका कहना है कि इसे लेकर पराली सहित दूसरे कारणों का भी पता लगाना होगा।