पंचकूला में अग्रवाल सभा चुनाव की शुरुआत
पंचकूला, 29 दिसंबर (हप्र)
अग्रवाल सभा पंचकूला की आम बैठक अग्रवाल भवन सेक्टर 16 में आयोजित हुई, जिसमें करीब 225 सदस्यों ने भाग लिया। संयोजक अमित जिंदल ने सभा के कार्यों और पिछले वर्षों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके बाद, हरियाणा रजिस्ट्रेशन एंड रेगुलेशन एक्ट 2012 के तहत चुनाव प्रक्रिया पर चर्चा की गई।
बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने अग्रवाल सभा के विकास कार्यों जैसे फिजियोथेरेपी सेंटर नवीनीकरण, कंप्यूटर कक्षाएं और कांफ्रेंस हाल की सराहना की। गुरु मातेराम गोयल ने प्रस्ताव रखा कि कम उपस्थिति के कारण बैठक में कोरम पूरा नहीं हो पाता, इसलिए उपस्थित सदस्यों को कालेजियम का सदस्य बनाया जाए। यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। संयोजक अमित जिंदल ने बताया कि कालेजियम का चुनाव शीघ्र होगा और नयी कार्यकारणी का गठन किया जाएगा।