कैंसर अस्पताल की घोषणा से अग्रबंधु खुश : बुवानीवाला
08:48 AM Nov 30, 2024 IST
भिवानी, 29 नवंबर (हप्र)
मुख्यमंत्री द्वारा अग्रोहा में कैंसर अस्पताल बनाने और अग्रोहा टीले की खुदाई शुरू करवाने की घोषणा से अग्र बंधुओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। यह घोषणा महाराज अग्रोहा मेडिकल कालेज में सावित्री जिंदल खेल परिसर और सीताराम जिंदल महिला छात्रावास के उद्घाटन के दौरान हुई।
अग्रोहा धाम विकास ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. पवन बुवानीवाला ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल अग्रोहा को ऐतिहासिक धरोहर के रूप में संरक्षित किया जाएगा, बल्कि इसे एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित किया जाएगा। डॉ. बुवानीवाला ने बताया कि अग्रोहा टीले की खुदाई के लिए केंद्र से मंजूरी मिल चुकी है और इसका काम जल्द ही शुरू होगा, जिससे महाराजा अग्रसेन की विरासत को विश्व स्तर पर पहचान मिलेगी।
Advertisement
Advertisement