For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा में अग्निवीरों को राज्य पुलिस भर्ती में मिलेगा 20 प्रतिशत आरक्षण : नायब सैनी

04:05 AM Apr 07, 2025 IST
हरियाणा में अग्निवीरों को राज्य पुलिस भर्ती में मिलेगा 20 प्रतिशत आरक्षण   नायब सैनी
पंचकूला में रविवार को भाजपा के 46वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश कार्यालय पंचकमल में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को सम्मानित करते पार्टी नेता। -हप्र
Advertisement

एस.अग्निहोत्री/ हप्र
पंचकूला 6 अप्रैल
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है, जिसने अग्निवीरों को सेना की सेवा अवधि के बाद नौकरी देने का प्रावधान कर उनका भविष्य सुरक्षित किया है और उन्हें सुरक्षा कवच प्रदान किया है। राज्य पुलिस की भर्ती में अग्निवीरों को 20 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया जाएगा। इसी तरह से वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड, जेल वार्डर और खनन गार्ड की नौकरी में भी अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है।

Advertisement

मुख्यमंत्री रविवार को यहां पंचकूला स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अग्निवारों को नौकरी में आरक्षण प्रदान करने को लेकर की गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्निवीर सेना की सेवा अवधि के बाद हरियाणा में नौकरी पा सकेंगे, इसको लेकर उनके लिए अलग से पोर्टल बनाया जाएगा, जिस पर वे अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नौकरियों में वरीयता दी जाएगी।

बैठक में जानकारी दी गई कि केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2022 से आरंभ की गई अग्निपथ नामक योजना के तहत सेना के तीनों अंगों थल, जल व वायु सेना में अग्निवीरों की भर्ती की गई है। अग्निवीरों का पहला बैच जुलाई 2026 में पूरा होना है, जबकि हरियाणा मंत्रिमंडल ने इससे पहले ही हरियाणा अग्निवीर नीति 2024 क्रियान्वित कर अग्निवीरों को सुरक्षा कवच प्रदान कर दिया है। बैठक में जानकारी दी गई कि हरियाणा से वर्ष 2022-23 के दौरान 2227 तथा 2023-24 के दौरान लगभग 2893 अग्निवीर के रूप में थल, जल व वायु सेना में भर्ती हुए थे। हरियाणा में अग्निवीरों को खनन गार्ड, जेल वार्डर तथा एसपीओ की भर्ती में 10 प्रतिशत हॉरिजॉन्टल आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा ग्रुप सी की भर्ती में 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

Advertisement

बैठक में जानकारी दी गई कि जो अग्निवीर स्वरोजगार या उद्यमशीलता को अपनाना चाहते हैं उन्हें सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा जो उद्योग अग्निवीरों को 30 हजार रुपये से अधिक मासिक वेतनमान पर सेवाओं में रखते हैं तो उन उद्योगों को सरकार 60 हजार रुपये वार्षिक सब्सिडी भी उपलब्ध करवाएगी। बैठक में बताया गया कि जो अग्निवीर प्राइवेट सुरक्षा कर्मी के रूप में सेवाएं देना चाहते हैं तो उन्हें गन लाइसेंस प्रदान करने में प्राथमिकता दी जाएगी। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, गृह विभाग की एसीएस डा. सुमिता मिश्रा, सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. साकेत कुमार मौजूद रहे।

हिसार सांसद को भी देंगे निमंत्रण
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा की विचारधारा सभी को साथ लेकर चलने की है। हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन के मौके पर कांग्रेस सांसद जय प्रकाश को भी आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सांसद जय प्रकाश जल्द ही आवेश में आ जाते हैं और ऐसा इसलिए होता है कि पीएम मोदी काम कर रहे हैं और देश को आगे बढ़ा रहे हैं, जबकि कांग्रेस में यह प्रचलन नहीं है।

वक्फ कानून से कांग्रेस की दाल-रोटी बंद
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों में बुक पहुंचाने का टेंडर हो चुका है। जल्द ही किताबें बच्चों तक पहुंच जाएंगी। वक्फ संशोधन बिल पर सैनी ने कहा कि हमने विधानसभा में भी घोषणा की थी और एक कमेटी भी बनाई है। हरियाणा में कोई मामला है तो उसकी जांच की जाएगी। वक्फ संशोधन बिल मुस्लिम समाज के हित में है। सीएम नायब सैनी ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल से कांग्रेस की दाल-रोटी बंद हो गई है।

Advertisement
Advertisement