For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

अग्निवीर योजना फौज को कमजोर करने वाली योजना

08:38 AM Jul 19, 2024 IST
अग्निवीर योजना फौज को कमजोर करने वाली योजना
उचाना में बृहस्पतिवार को जनंसपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों के साथ माौजूद पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह। -निस
Advertisement

उचाना, 18 जुलाई (निस)
अग्निवीर योजना गलत है। सैनिकों को पेंशन न देनी पड़े, इसलिए सरकार ये योजना लेकर आई है। ये योजना फौज को कमजोर करने वाली योजना है। घसोखुर्द में पत्रकार वार्ता में पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने यह बात कही। भाजपा के साथ जाने को पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा अपनी ‘भूल’ बताने के बयान पर पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि अब कुछ भी कहो, लेकिन अब इन बातों का कोई मतलब नहीं। भाजपा के साथ जजपा ने जो गठबंधन तोड़ा है वह किसी मुद्दे पर नहीं तोड़ा। भाजपा को शायद ये लगता था कि कांग्रेस का रूझान बढ़ रहा है, उसको कम करने के लिए गठबंधन तोड़कर कांग्रेस के वोट प्रभावित करने का काम कर सकते हैं। इस बार विस चुनाव में मुकाबला कांग्रेस, भाजपा के बीच होगा।

ये रहे माौजूद

पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह हलके के घसोकलां, घसोखुर्द पहुंचे थे। यहां ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर राममेहर दनौदा, सुरेंद्र सफा खेड़ी, पूर्व सरपंच राजमल, रवि श्योकंद, मंजीत, गुरनाम पालवां, अभिमन्यु श्योकंद, रणबीर पहलवान, वीरेंद्र, मा. कपूर सिंह, सूरजभान, नरेंद्र, अनूप श्योकंद और नरेंद्र नंबरदार मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×