मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अग्निवीर भर्ती : सिरसा, फतेहाबाद के 520 अभ्यर्थी हुए शामिल

10:03 AM Jul 05, 2023 IST
हिसार में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली में मंगलवार को शामिल पंजीकृत उम्मीदवार। -हप्र

हिसार, 4 जुलाई (हप्र)
स्थानीय मिलिटरी स्टेशन में मंगलवार को अग्निवीर भर्ती रैली के दूसरे दिन सिरसा और फतेहाबाद जिले के 520 अभ्यर्थी रैली में शामिल हुए। भर्ती निदेशक कर्नल मोहित ने बताया कि बुधवार को जींद और फतेहाबाद जिले के लगभग 550 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 12 जुलाई तक चलने वाली रैली में प्रवेश करने के लिए सुबह 3 से 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। भर्ती रैली के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित है। उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड और रैली नोटीफिकेशन में निर्धारित दस्तावेजों को साथ लेकर आना होगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
अग्निवीरअभ्यर्थीफतेहाबादभर्तीशामिलसिरसा