अग्निपथ योजना ने खड़ी की बेरोजगारों की फौज : दीपेंद्र
08:08 AM May 16, 2024 IST
Advertisement
रेवाड़ी, 15 मई (हप्र)
रोहतक लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बुधवार को कोसली हलके के गांवों में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अग्निपथ योजना और कौशल रोजगार निगम के जरिये पूरे प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी के गर्त में पहुंचा दिया। फौजियों की खान माने जाने वाले कोसली में अग्निपथ योजना ने बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर अग्निपथ योजना खत्म कर रेगुलर भर्ती शुरू की जाएगी और पहले से भर्ती अग्निवीरों को पक्का करेंगे। दीपेन्द्र ने कहा कि सेना में ‘अहीर रेजीमेंट’ के गठन की मांग को उन्होंने लगातार संसद में प्रमुखता से उठाया लेकिन सरकार ने युवाओं के सारे सपने चकनाचूर कर दिए।
Advertisement
Advertisement