अग्निपथ योजना बेरोजगारों के जख्मों पर नमक : धीरज
भिवानी, 2 जुलाई (हप्र)
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव बनने के बाद पहली बार भिवानी पहुंचे धीरज सिंह का यूथ कांग्रेसियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान यूथ कांग्रेसियों ने बाइक के काफिले के साथ हुन्नापल प्याऊ से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस तक स्वागत जुलूस निकाला। नवनियुक्त युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हमेशा कार्यप्रणाली एवं मेहनत को तवज्जो दी जाती है। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश का युवा भाजपा शासनकाल से बुरी तरह से तंग आ चुका है। भाजपा शासनकाल में शिक्षा इतनी महंगी की जा चुकी है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के युवा अच्छी शिक्षा लेने को तरस रहे हैं तथा ना ही रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना बेरोजगारों के जख्म पर नमक छिड़कऩे का काम कर रही है। इस योजना से रोजगार मिलने की बजाए बेरोजगारी बढ़ेगी, जिससे युवा अपराध की तरफ बढ़ेगा। यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में युवाओं को सस्ती शिक्षा एवं रोजगार के अथाह अवसर उपलब्ध करवाए जाते थे, लेकिन आज भाजपा शासनकाल में बेरोजगारी के मामले में प्रदेश देश में नम्बर एक स्थान पर है।