मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अग्निपथ : वायुसेना को मिले 7.5 लाख आवेदन, पंजीकरण बंद

12:44 PM Jul 06, 2022 IST

नयी दिल्ली, 5 जुलाई (एजेंसी)

Advertisement

भारतीय वायु सेना ने मंगलवार को कहा कि उसे अग्निपथ भर्ती योजना के तहत 7.5 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। पंजीकरण प्रक्रिया 24 जून से शुरू हुई थी और मंगलवार को समाप्त हो गयी। 14 जून को योजना की घोषणा के बाद लगभग एक सप्ताह तक इसके खिलाफ कई राज्यों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे। विभिन्न विपक्षी दलों ने इसे वापस लेने की मांग की थी। वायुसेना ने ट्वीट किया, ‘अग्निपथ भर्ती योजना के लिए आईएएफ द्वारा आयोजित ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो गई है। कुल 7,49,899 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो किसी भी भर्ती प्रक्रिया में सबसे ज्यादा हैं।’

Advertisement
Advertisement
Tags :
अग्निपथआवेदनपंजीकरणवायुसेना