गेस्ट टीचर भर्ती पॉलिसी के विरोध में सड़कों पर उतरे शिक्षित बेरोजगार
शिमला, 16 दिसंबर (हप्र)
प्रदेश में गेस्ट टीचर भर्ती पॉलिसी के विरोध में शिक्षित बेरोजगार सड़कों पर उतर आए हैं। सोमवार को शिमला में उपायुक्त कार्यालय के बाहर बेरोजगारों ने सुक्खू सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गेस्ट टीचर पॉलिसी वापस नहीं लेने पर कांग्रेस नेता एवं सांसद प्रियंका गांधी के घेराव की चेतावनी दी। प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण ने कहा कि प्रियंका गांधी जब शिमला के छराबड़ा अपने घर आयेंगी तो बेरोजगार उनका घेराव करेंगे या फिर सुक्खू सरकार गेस्ट टीचर पॉलिसी को वापस ले और एक लाख नौकरी का वादा पूरा करे।
गौरतलब है कि सुक्खू सरकार ने 12 दिसंबर की कैबिनेट में गेस्ट टीचर पॉलिसी को मंजूरी दी है। इससे प्रदेश का बेरोजगार वर्ग भड़क गया है। इसके विरोध में शिमला के डीसी ऑफिस के बाहर आज बेरोजगारों ने प्रदर्शन किया। 19 दिसंबर को प्रशिक्षित बेरोजगार धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन में शामिल प्रशिक्षित बेरोजगार सरिता ने कहा कि प्रदेश का युवा सरकारी नौकरी के लिए सालों से तैयारी कर रहा है। मगर सरकार आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती कर रही है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई का क्या मतलब है। उन्होंने कहा कि गेस्ट टीचर पॉलिसी बेरोजगारों के साथ धोखा है।