For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

शिक्षामंत्री के साथ किया समझौता लागू नहीं हुआ तो आंदोलन

08:00 AM Feb 29, 2024 IST
शिक्षामंत्री के साथ किया समझौता लागू नहीं हुआ तो आंदोलन
Advertisement

भिवानी, 28 फरवरी (हप्र)
सर्व कर्मचारी संघ से संबद्ध हरियाणा एजुकेशन मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन की मीटिंग जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलचंद्र सरोहा की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में कमल चंद्र सरोहा ने कहा कि सरकार व शिक्षा विभाग फील्ड मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मियों का लगातार शोषण कर रहा है। जबरन ऑनलाइन टीचर ट्रांसफर पॉलिसी थोपकर क्लर्कों को घर से बेघर कर दिया गया। डाइट में कार्यरत मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मियों के पदों को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है। शिक्षा विभाग फील्ड में बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हैं, लेकिन पदोन्नतियां नहीं की जा रही। पदोन्नति के अभाव में उसी पद से रिटायर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बार-बार अधिकारियों व शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर समस्याओं का समाधान करने की अपील की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। विवश होकर सांगठनिक कदम उठाना पड़ेगा।
गौरतलब है कि 23 अगस्त, 2022 को शिक्षा मंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल की हरियाणा निवास चंडीगढ़ में वार्ता बैठक हुई थी, जिसमें मांगपत्र में शामिल 15 मांगों में से 9 पर सहमति बनी थी। उन्हें आज तक लागू नहीं किया गया। इसीलिए शिक्षा विभाग मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मियों के पास आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं है। इस अवसर पर धर्मेंद्र सोनी, मनोज कुमार, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×