सुखना ईएसज़ेड के खिलाफ आंदोलन रहेगा जारी
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) : जब तक पंजाब कैबिनेट पंजाब वन एवं वन्यजीव संरक्षण विभाग के सुखना वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी के लिए ईएसज़ेड को 100 मीटर की जगह 3 किलोमीटर तक रखने का प्रस्ताव है को खारिज नहीं कर देती तब तक नयागांव घर बचाओ मंच आंदोलन जारी रखेगा। यह निर्णय सोमवार को मंच के चेयरमैन व वरिष्ठ भाजपा नेता विनीत जोशी की प्रधानगी में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में नयागांव नगर परिषद के अध्यक्ष गुरध्यान सिंह, भाजपा पार्षद विनोद बंदोलिया और हरनेश नट्टू, समाज सेवी व पूर्व पार्षद दीप ढिल्लों, निरंकारी प्रचारक वकील सतीश बालयान, प्राचीन शिव मंदिर नयागांव के प्रधान राज कुमार फौजी, वकील आर.के. कटारिया, कांसल से माखन, अतुल अरोड़ा, मजदूर सेना के महामंत्री मदन मंडल, मिथलांचल छठ पूजा के अध्यक्ष ज्ञान भण्डारी व महासचिव कामेश्वर साह आदि शामिल हुए । बैठक में निर्णय किया गया कि आने वाले दिनों में हस्ताक्षर अभियान, नुक्कड़ बैठकें व सभाएं आदि का आयोजन कर जनजागरण के माध्यम से आंदोलन को गति दी जाएगी ।