मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आंदोलनकारी डॉक्टरों का राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को पत्र

06:48 AM Sep 14, 2024 IST

कोलकाता, 13 सितंबर (एजेंसी)
पश्चिम बंगाल में आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आरजी कर अस्पताल गतिरोध मामले में हस्तक्षेप का अनुरोध किया है। पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट द्वारा लिखे गए चार पृष्ठ के पत्र की प्रतियां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को भी भेजी गई हैं। इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि राज्य सरकार उन 29 लोगों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देगी, जिनकी चिकित्सकों की हड़ताल की वजह से कथित तौर पर इलाज के अभाव में मौत हो गई। उधर, आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में डॉक्टर से दुष्कर्म और उसकी हत्या के मुख्य आरोपी संजय रॉय के नार्को टेस्ट के लिए सीबीआई ने सियालदह अदालत के समक्ष अर्जी दायर की है। आरोपी को भी अदालत में पेश किया गया। इससे पहले उसका पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा चुका है।

Advertisement

Advertisement